ऐ दोस्त, अगर साथ दे तू...


आसमान की उचाईयों तक जाना है मुझे, -2
जहाँ से अक्सर देखा करूँगा मै तुझे,
कोशिश करूँगा ले जाने की तुझे भी,
ऐ दोस्त, अगर साथ दे,

 तेरी-मेरी दोस्ती और इस कायनात का रुख, -2
जैसे एक नया सबेरा, वह उमंग जो तुझमे था, 
वह अब मुझमे है।
ऐ दोस्त तेरा जादू है, या कोई ईष्वर का चमत्कार, 
जो तू कल मेरे लिए बेगाना था, आज तू हर पल मुझे अपना सा लगता है।

 जी चाहता है चुरा लू, दुःख तेरी जिंदगी से, -2
की देख ना पाऊं दुःख, इक पल भी तेरे चेहरे पे,
चाहत है हो दुनिया ऐसी, जहाँ दिखे हर एक की आँखों में ख़ुशी,
ऐ दोस्त, वह दिन भी क्या दिन था..
जब मिले थे तो ना हमे किसी बात का गम था,
ज़िन्दगी को रंगीन बना दिया, सपने सच लगने लगे,
विश्वास तो अपने आखरी चरम पे है, 
बस तुमने मेरी ज़िंदगी रंगीन बना दिया, 
तुम ऐसी तो अच्छी हो....

मेरे प्यारे दोस्त, तुमसे वादा है मेरा, -2 
हर उस उचाईयों को पार करूँगा, हर उस सपने को सच करूँगा।
वादा है तुमसे और तुम्हारे भोले बन से, हस्ते हो तो जैसे कोई नया जीवन मिल गया हो मुझे, और क्या कहूँ तुम न होते हम न जाने कहाँ होते, बस तुमने मेरे जीवन को रंगीन बना दिया, 

 ऐ दोस्त, मर भी गए तो याद रखेंगे तुझे, -2
कोई था जो मेरे बातो को सुनता था और समझता था, जिसे मैं दिल मे नही, अपने हर उस सास में रखता था, जो जीवन तुमने मुझे दिया।
वह जीवन में औरो को दूँगा और उम्मीद करूँगा अगले नही हर उस नए जीवन बस तुम्हे ही पाऊँ, एक अच्छे दोस्त की तरह!
तुम मेरे लिए दोस्त नही, अजूबा हो, मेरी ज़िंदगी की आधी कहानी हो,
बस साथ देते रहना इस आधी कहानी को पूरी कहानी बनानी है।
ऐ दोस्त, अगर साथ दे तू....
    और हाँ आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
Deepak Vishwakarma
#NetaIsBack  

Comments

Popular Posts