मैं पागल हूँ!
दोस्तों मैं अमीर नहीं हूँ। नाही मैं स्मार्ट लड़का हूँ।
मुझे ठीक से अंग्रेजी भी नहीं आती। नाही मैंने कभी किसी के साथ गलत किया। हमेसा दुसरो के बारे में सोचा।
हर लड़की को अपनी बहन समझा। हर उस इंसान की मदद की जिसे मेरी जरूरत है। यह नहीं सोचा मुझे क्या मिलेगा। सायद इस लिये मुझे सब पागल कहते है।
हा मैं पागल हूँ। और बार बार कहूंगा कि मैं एक पागल हूँ।
लेकिन एक दिन यह पागल ऐसा कुछ करेगा की दुनिया देखेगी इसे। और तब इस दुनिया को पता चलेगा कि एक पागल ही कुछ बड़ा कर शकता है।
मैं पागल हूँ। पर एक इंसान हूँ। और एक इंसान सब कुछ कर शकता है। पूरी दुनिया बदल शकता है।
आज मैं बहुत दुःखी हूँ।🙁
और हाँ आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
Deepak Vishwakarma
#NetaIsBack
Comments
Post a Comment